Advertisement

अर्ज़ किया है…! !

अर्ज़ किया है…
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो,
ज़रा गौर फरमाइये…
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना,
पहले कुत्ते की तरह घसीटो।

आजकल बच्चै 80% नंबर लाकर भी रो रहे हैं,
और एक हम थे जो दसवी में 38% नंबर लेके भी गली में नुक्ती बाँट दिया करते थे।

आजकल तो बच्चों को इतने नम्बर आते हैं,
98.8% , 99.2%, 99.6% हमें तो सिर्फ इतना बुखार आता था।

जो लड़कियाँ बात बात पर अपने भाई से पिटवाने की धमकी दिया करती हैं,
उनके भाई खुद अपनी गर्लफ्रैंड के भाई से डर डर के जी रहे होते।

हे ! मेरे 33 करोड़ देवी- देवताओं मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए...
बस आप सब एक एक रुपिया दे दो।

मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।

Advertisement

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे।

मैंने उसे बताया था कि Psychology में P साइलेंट होता है
और उसने इसे Pyaar में अप्लाई किया अब हम अच्छे दोस्त हैं।

गिटार सीखा था जिसको पटाने के लिए,
आज ऑफर आया है उसकी शादी में बजाने के लिए।

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा,
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।

आँखों से आसुओं की विदाई कर दो,
दिल से ग़मों की जुदाई कर दो,
गर फिर भी दिल न लगे कही,
तो मेरे घर की पुताई कर दो।

एक बेवफा की याद में हम कुछ ख़ास हो गए,
पहले हम लोटा थे पर अब गिलास हो गए।

Advertisement

Comments